Sunday, July 28, 2013

मेरी जिँदगी की नाव मे सुराख हो गया


मेरी जिँदगी की नाव मे सुराख हो गया

हर ख्वाब जल के आँख मे ही राख हो गया

जब एक फूल प्यार का इसपे न खिल सका

ये जिस्म एक सूखी हुई साख हो गया

होना था जो हुआ ही नही फिर ये क्या हुआ

ये इश्क आज डाकिये का डाक हो गया

तेरे लिये जीना है साँस तेरे लिये लूँ

सारे बदन मे छेद बदन नाक हो गया

विषधर हैँ सारे लोग सिर्फ मै अकेला हूँ

इसलिये जुबाँ है फन दिलो मे साँप है

सावन की घटाओँ सा यूँ बरसा है सबका झूठ

सच सच नही रहा फकत मजाक हो गया